
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन डॉ.सम्पत अग्रवाल ने की पूजा अर्चना, अंचलवासियों की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना
बसना.देश भर में नवरात्र का पर्व प्रारंभ हो गया है। जगह जगह भव्य पंडालों में भक्तों द्वारा माता रानी की स्थापना की जा रही है साथ ही मंदिरों एवं पीठों में ज्योत जलने के साथ ही भक्तों की भीड़ का आना शुरू हो गया है। सोमवार को नवरात्र प्रारंभ होते ही नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक, नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गढफुलझर स्थित माँ रामचंडी मंदिर, अंकोरी (नीलांचल सदस्य जानकी वैष्णव के घर), नगर स्थित बंजारी मंदिर (डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग एवं मुर्ती स्थापित किया गया) पहुंच कर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की एवं अंचलवासियों की खुशहाली, विकास एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल को अपने बीच पाकर अंचलवासी काफी उत्साहित होकर जय जगन्नाथ,जय नीलांचल,जय माता दी के जयकारा एवं सम्पत भैया जिंदाबाद के नारा लगाते स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू,बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, गढफुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव, शिवकिशोर साहू, जोगेन्दर सिंह जटाल, राजू सिंह, राधे श्याम नायक, मीरा साव, मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में अंचलवासी एवं नगरवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।
समाजवाद के प्रवर्तक युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने लिए हजारों अंचलवासी शामिल हुए, इस पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के द्वारा पुरी-सब्जी प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, सुनील कुमार, जय लोहा, खीरसागर निर्मलकर, समीर बेहरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.