बसना

धान बोनस राशि वितरण समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल… सुशासन दिवस पर किसानों को बांटे गए दो साल के बकाया धान बोनस राशि… किसानों को बोनस राशि प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित…

बसना। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण समारोह का आयोजन कृषि उपज मण्डी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बसना विधानसभा नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी ने की। सर्वप्रथम विधायक एवं पदाधिकारियों के द्वारा स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

किसानों को बोनस राशि प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित

इस अवसर पर बोनस राशि प्राप्त करने वाले सरिन्दर सिंह, बनमाली, बस्तीराम, फगुलाल, महेन्द्र पाल, जगेश्वर, राधेकृष्ण, कमलेश, नवीन साहू, कुंतल साहू, खिरोद, उमराव, कांता प्रसाद सुनील प्रधान, त्रिलोचन पटेल सहित क्षेत्र के अनेक किसान भाइयों को बोनस राशि प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए समस्त किसान भाइयों व क्षेत्रवासी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से कुशल नेतृत्व से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है, उसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री वाजपेयी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से विश्व पटल पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश के विकास में हरसंभव योगदान दिया। उन्होंने पक्की सकड़ों का जाल बिछाया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव पक्की सड़कों से जुड़ गए हैं। बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत की। उनके कार्यकाल के दौरान ही मोबाईल नेटवर्क पूरे देश में फैला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के 12 लाख किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रूपए का वितरण किया गया। प्रदेश सरकार किसान हित की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला संयोजक एनके अग्रवाल, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता धनमाली साव, नपं अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, अखिलेश भोई, त्रिलोचन भोई, जन्मजय साव, एनएल भोई, शिवकिशोर साहू, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, अमित साहू, मोहित पटेल,एसडीएम रविराज ठाकुर,एसडीओपी आशीष केसरी, जनपद सीईओ सनत महादेवा, तहसीलदार नमीता मारकोले, थाना प्रभारी आशीष वासनिक, शाखा प्रबंधक पीआर डड़सेना, विपणन अधिकारी पुष्पेन्द्र पिसदा,सह विपणन अधिकारी मनोज नायक, तरूण दास,पत्रकार साथीयों सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button