
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ग्राम अंकोरी पहुँच की माँ दुर्गा की पुजा अर्चना।
बसना. शारदीय नवरात्रि पर्व एवं विजयादशमी के पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्राम अंकोरी (टांडा) के मातारानी के परम भक्त जानकी वैष्णव के घर पहुँच कर जगतजननी माँ दुर्गा की दर्शन पुजन की किया इस दौरान उनके साथ गढफुलझर सेक्टर संयोजक शिवकिशोर साहू, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव,कुरचुण्डी सेक्टर प्रभारी भोजकुमार साव, गढफुलझर सेक्टर सह प्रभारी लोकनाथ साव,मोहरलाल डडसेना, महेंद्र प्रधान, महिला प्रभारी मीरा साव सहित भाजपा कार्यकर्ता व नीलांचल सदस्य सहित ग्रामवासी शामिल रहे।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने माता दरबार पहुँच की पुजा अर्चना।
बसना. नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नगर के माता दरबार पहुंचे एवं दर्शन पूजन किया इस दौरान उनके साथ सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा ने पूजा अर्चना किया।