
झूलेलाल जयंती पर निकाली शोभायात्रा, नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में किया गया भव्य स्वागत
बसना. सिंधी समाज के लोगों के द्वारा हाथों में ध्वज लेकर नगर में शोभायात्रा निकालकर वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूरे नगर में आयोलाल- झूलेलाल का जयघोष गूंजता रहा। इस भव्य शोभायात्रा का नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय के सामने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं नीलांचल सेवा समिति परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने झूलेलाल जी की छायाचित्र में फुलमाला अर्पित कर पूजन किये एवं उपस्थित लोगों सहित सभी नगरवासियों को झूलेलाल जयंती की बधाई दी। इस दौरान नीलांचल सेवा समिति के तरफ से शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों को शीतल पेय वितरण किया गया। नीलांचल सेवा समिति परिवार से नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, मैनेजर सतीश देवता, विकास वाधवा, निर्मलदास, राहुल चतुर्वेदी आदि शोभायात्रा में शामिल हुए।