
पिथौरा
ताला : नीलांचल जनसंपर्क अधिकारीयों ने ली सामान्य बैठक
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए किये जा रहे अनेकों जनहित कार्य के जानकारी के लिए नीलांचल जनसंपर्क अधिकारियों के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ताला में सामान्य बैठक आयोजित किया गया।
इस दौरान पथरला सेक्टर सह प्रभारी अजय प्रधान, जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय,विजय पटेल लोकनाथ साव, लोकनाथ खुंटे, उद्धव पटेल, तेजकुमार भोई, हितेश भोई, शंकर प्रधान, परमेश्वर बारीक, दीनबंधु,नारायण प्रधान, शांतिलाल प्रधान, महेंद्र भोई, अर्जी लाल साहू, मोहित बरिहा, दामोदर गहिर, हेमेंद्र भोई, उत्तर कुमार,सनेत, महेंद्र भोई निरंजन प्रधान, मोहनलाल प्रधान
सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।