
ओडिशा
उडीसा : कालाहांडी सांसद श्री बसंत पंडा के पौत्र के प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
उडीसा. भाजपा उडीसा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं काला हांडी के सांसद श्री बसंत पंडा के पौत्र के प्रथम वर्षगांठ के उलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए। तथा उनके पुत्र व पुत्रवधु एवं पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
इस दौरान भाजपा बरगढ के जिलाध्यक्ष अश्वनी षडंगी, अग्नि शिखा महाराज चतुर्भुज शर्मा, गोल्डी अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि खारियार रोड़ सहित उडीसा भाजपा के दिग्गज नेता गण उपस्थित थे।