बसना

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो से हुए प्रभावित,पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने ली नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता

बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक,नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यों जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन,मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था व नलकूप खनन,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर पिथौरा निवासी पूर्व सब-इंस्पेक्टर श्री टीकेश्वर होता ने नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय पहुँचकर जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शनकर नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली. डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने नीलांचल परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं धनतेरस व दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान,जगदीश प्रधान सहित नीलांचल सदस्यगण मौजूद थे.

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button