
बसना (महासमुंद)// बोईरडीह ग्राम के गौटिया श्री नरेंद्र प्रधान के माता व हड्डी रोग विशेषज्ञ श्री रघुवीर प्रधान की दादी श्रीमती कर्पूर प्रधान जी का आकस्मिक निधन हो गया था। शोकुकल परिवार से मिलने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल गृह निवास पहुंचे एवं स्व. श्रीमती कर्पूर प्रधान जी के पुत्र नरेंद्र प्रधान को साल-श्रीफल भेंटकर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से उन्हें इस दुःख की घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

शोक कार्यक्रम में मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ संभाग अध्यक्ष एवं बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, कंचनपुर ग्राम के सरपंच राजेन्द्र साव, बसना सह प्रभारी आकाश, सिन्हा, सांकरा सह प्रभारी विजय चौधरी कमलेश डड़सेना समेत परिवारजन उपस्थित थे।