
गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल वार्ड क्रमांक 10 में गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने गौरा-गौरी की विधिवत पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।इस दौरान नगरवासियों एवं कार्यक्रम आयोजकों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा हमारी रीति-नीति और कार्यशैली को कभी नहीं भूलना चाहिए।जिस तरह से हमारी संस्कृति को हमारे पूर्वजों ने संजोकर रखा था उसको हमें आगे आकर निरंतर बढ़ाना चाहिए और युवाओं को भी इसमें रूचि लेना चाहिए।
गौरा गौरी पूजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर की महानतम प्रतीक है। भगवान भोलेनाथ हम सबके आराध्य हैं और ये पूजा हम सबको मिट्टी से जोड़ता है।श्रद्धालुजन गौरा को शिव के रूप में और गौरी को पार्वती को रूप में पूजा करते हैं। दीपावली से पहले धनतेरस एवं नरक चतुर्दशी में गौरा-गौरी को जगाया जाता है तत्पश्चात दीपावली की रात से इनके मिलन एवं विवाह का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,विकास वधवा,सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा समेत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।