
कबड्डी प्रतियोगिता : खिलाड़ियों का भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह
बसना. नीलांचल सेवा समिति सिंघनपुर सेक्टर के ग्राम गुढियारी में रास पूर्णीमा के पावन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए तथा उन्होंने श्री कृष्ण व राधा जी की पुजा अर्चना कर अंचलवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक समिति सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का पुष्पहार व श्रीफल से स्वागत किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मैच के लिए सिक्का (टॉस) उछालते कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी है। खेलों को हार जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए. पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यों जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था व नलकूप खनन,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में बताया।
इस अवसर पर नीलांचल संयोजक निर्मलदास, मोहित पटेल, बसंत पटेल, सरपंच सुशील दिवान, पूर्व सरपंच रणजीत नायक, उमाशंकर नायक, केदारनाथ, जगदीश पटेल, मदन लाल पटेल, छबीदास मानिकपुरी, नंदकुमार पटेल, खीरसागर कैवर्त, परमेश्वर बारिक, उमाशंकर साहू, पवन पटेल, खिरोद नाग, गजानंद यादव, नरेंद्र, पुनम सिदार, मनीषा चौहान, योगेश्वरी जगत एवं ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।