
शा.उच्च मा.विद्यालय बड़े साजापाली में निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण समारोह, जनपद सदस्य ताराचंद साहू ने सायकल वितरण करते छात्रों को दी बधाई
बसना.शा.उच्च मा.विद्यालय बड़े साजापाली में निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में सक्रिय जनप्रतिनिधि युवा नेता जनपद सदस्य श्री तारा चंद साहू शामिल होकर छात्राओं को सायकल वितरण किया. स्कूल के प्रिंसिपल श्री उग्रसेन पटेल ने जनपद सदस्य तारा चंद साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया,स्कूल स्टाफ द्वारा सरपंच महोदया नंदिनी पंकज साहू तथा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. श्री साहू ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं को स्कूल आवागमन हेतु सरस्वती सायकल योजना हेतु निशुल्क प्रदान किया जा रहा है उचित निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करने समस्त छात्रों को आग्रह किया. सायकल वितरण समारोह में स्कूल के प्रिंसिपल उग्रसेन पटेल ,ग्राम सरपंच नंदिनी पंकज साहू, प्रकाश साहू, शाला समिति सदस्यगण,समस्त स्टाफ शिक्षकगण, छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।