
श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है : डॉ.सम्पत अग्रवाल, पिथौरा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन
पिथौरा. महासमुंद लोकसभा सांसद माननीय श्री चुन्नीलाल साहू एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल नगर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए. इस अवसर श्री चुन्नीलाल साहू एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल मंच पर पहुंचकर वाचक श्री वृंदावन महाराजजी को शाल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किये। इसके बाद उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा की आरती पूजन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व सम्मान में आयोजित इस तरह के आयोजन हेतु समस्त आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। जो मनुष्य श्रीमद्भागवत कथा पुराण का श्रवण करता है उसका अंत: करण शुद्ध हो जाता है, यह कथा मनुष्य को इस भवसागर से तार देने वाली है।
इस अवसर पर रमेश महाराज, वल्लभशरण महाराज, कुलदीप अग्रवाल, स्वप्निल तिवारी, सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा, सोनू छाबड़ा, कोमल महंती, प्रदीप कर, कृष्ण कुमार शर्मा, मनीष निर्मलकर, सोनू तिवारी, संजय सोनी, सुमित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, आशु अग्रवाल, आलोक त्रिपाठी , अनूप बंसल, संतोष गुप्ता, वरुण राजपूत, मनोहर साहू, उमेश दीक्षित सहित कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों श्रद्धालुओं ने इस महायज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस आयोजन की भव्यता को विशाल बना दिया।