
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सत्य कवि गुरुजी एवं सत्य गंगे गुरु माताजी का नीलांचल भवन में किया सम्मान
बसना. नगर स्थित मंगल भवन में सत्संग कार्यक्रम के लिए पधारे सत्य शक्ति सेवा संस्थान के सत्य कवि गुरुजी एवं सत्य गंगे गुरु माताजी का नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता माननीय डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल भवन में पुष्पहार व शाल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू शिवकिशोर साहू, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा,मुकेश जोशी, राजेन्द्र नायक पटेल, नंदकुमार पटेल, प्रहलाद पटेल, हरजिंदर सिंह हरजू, भोजकुमार साव, जगतराम पटेल, महेंद्र प्रधान, लोकनाथ साव, महेंद्र साव, तेजश्वरी पाण्डेय सहित नीलांचल परिवार एवं सत्य शक्ति सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित रहें.