
महालक्ष्मी पूजन से उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है,प्रत्येक व्यक्ति के लिए महालक्ष्मी पूजा किसी वरदान से कम नहीं है : डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. अगहन माह के पावन अवसर पर अंचल के ग्राम जातापाली एवं बानीपाली (बस्ती व डीपापारा) में माँ महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, इस उत्सव में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा मां महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर समस्त अंचलवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की, ग्रामवासियों के द्वारा डॉ. सम्पत अग्रवाल का फुलमाला से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में सभी को महालक्ष्मी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।और कहा कि माँ महालक्ष्मी की पूजा करने से महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होते हैं। इस पूजा के प्रभाव से जितने भी रुके हुए काम हैं वो पूरे हो जाते हैं। शारीरिक और मानसिक चिंताएं दूर होती हैं। महालक्ष्मी पूजन से उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति होती है,प्रत्येक व्यक्ति के लिए महालक्ष्मी पूजा किसी वरदान से कम नहीं है।महालक्ष्मी पूजन से न केवल धन की प्राप्ति होती है बल्कि जीवन की सभी समस्याओं का निवारण हो जाता है।
इस मौके पर सुधांशु पति महाराज, बबलू महाराज, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, सेक्टर प्रभारी बसंत पटेल, सरपंच तपन भोई, ग्राम प्रभारी धनुर्जय पटेल, ग्राम प्रभारी महेंद्र सोनी,मरार समाज अध्यक्ष ननकी पटेल, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष चंदरमोती पटेल, उपाध्यक्ष विशाखा पटेल, सुभाष पटेल, डिग्री लाल नायक, लव कुमार पटेल, गजेंद्र पटेल, नंदनी चौहान, राधिका मानिकपुरी, बसंती, चम्पा, चंचला, बनमाली नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।