
महालक्ष्मी पूजन व बैठकी कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल, कहा कि माँ महालक्ष्मी के आगमन से परिवार में प्रसन्नता व शांतिमय वातावरण तथा सात्विकता का माहौल होता है।
बसना. महालक्ष्मी महोत्सव के पावन अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंसुला, गढपटनी, पेन्ड्रावन, नवागांव एवं सलडीह में महालक्ष्मी पूजन व बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया, यहा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, इस दौरान कार्यक्रम आयोजक समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार व अंगवस्त्र से स्वागत सम्मान किया गया.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महालक्ष्मी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि अगहन माह महालक्ष्मी का पर्व माह माना गया है। इस माह के गुरुवार को धन देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख-शांति व समृद्धि मिलती है। मान्यता है कि इस माह मां लक्ष्मी महीने भर पृथ्वी में विचरण करती हैं।इस मास में देवी लक्ष्मी धरती पर अवतिरत होती हैं।कहा जाता है कि इस मास में गुरुवार के दिन देवी लक्ष्मी उस व्यक्ति घर आगमन करती हैं, जिसके घर में साफ-सफाई, साज सजावट के साथ पवित्रता, परिवार में प्रसन्नता व शांतिमय वातावरण तथा सात्विकता का माहौल होता है।मां लक्ष्मी धन की देवी हैं, यह हम सभी जानते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से ही ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति होती है। अगहन माह में धन की देवी को प्रसन्न कर समृद्धि का आशीर्वाद लिया जाता है।
इस अवसर पर किशोर महाराज, दिनमणी कर महाराज, अनिरुद्ध पाणी महाराज, शशीभूषण पाण्डया, संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, कार्यालय प्रभारी रवि चौहान, प्रताप साव, सह प्रभारी ब्रजेंद्र प्रधान, गढपटनी सरपंच कैलाश भोई, पेन्ड्रावन सरपंच निरंजन विशाल, नवागांव सरपंच मुकुंद पटेल, निलीजुक्ता साहू, मुक्ता भोई, गीता साहू, नीराशी बुडेक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी तथा नवागांव बैठकी कार्यक्रम में आवलाछापर, रसोड़ा, कुरमा (उडीसा), लवड़ीदरहा ( उडीसा) से किर्तन दल उपस्थित थे.