
बसना
डॉ. सम्पत अग्रवाल ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शिक्षा मण्डल द्वारा जारी कक्षा 12वीं तथा 10वीं के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में भी पूरी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा अपने घर-परिवार, क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करें।