
महालक्ष्मी पूजा में डाॅ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि हुए शामिल
बसना. नीलांचल सेवा समिति बंसुला सेक्टर के ग्राम अरेकेल में महालक्ष्मी पूजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यहाँ आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम आयोजक समिति सदस्यों ने प्रतिनिधियों का पुष्पहार से स्वागत किया।इस दौरान बच्चों को पुरुस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रतिनिधियों नें अपने संबोधन में समस्त ग्रामवासियों को महालक्ष्मी पूजा महोत्सव की शुभकामनाएं दी और नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, संयोजक निर्मलदास, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, कार्यालय प्रभारी रवि चौहान,नंदकुमार साव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।