बसना

महालक्ष्मी पूजा में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल, अंचलवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

बसना. बसनांचल के ग्राम कोलिहादेवरी एवं नगौड़ी में महालक्ष्मी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया, यहा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं पूजा अर्चना कर अंचलवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, इस दौरान कार्यक्रम आयोजक समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का बाजे गाजे एवं पुष्पहार से भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महालक्ष्मी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि अगहन माह महालक्ष्मी का पर्व माह माना गया है। इस माह के गुरुवार को धन देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख-शांति व समृद्धि मिलती है। मान्यता है कि इस माह मां लक्ष्मी महीने भर पृथ्वी में विचरण करती हैं।इस मास में देवी लक्ष्मी धरती पर अवतिरत होती हैं।कहा जाता है कि इस मास में गुरुवार के दिन देवी लक्ष्मी उस व्यक्ति घर आगमन करती हैं, जिसके घर में साफ-सफाई, साज सजावट के साथ पवित्रता, परिवार में प्रसन्नता व शांतिमय वातावरण तथा सात्विकता का माहौल होता है।मां लक्ष्मी धन की देवी हैं, यह हम सभी जानते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से ही ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति होती है। अगहन माह में धन की देवी को प्रसन्न कर समृद्धि का आशीर्वाद लिया जाता है।

इस अवसर पर हाडिपादास महाराज, भुवनेश्वर दास महाराज, सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष अनिल नाग, ग्राम प्रमुख तुलाराम बारिक, सरपंच मिलाप सिंह जगत, लम्बोदर साहू, राजेन्द्र साहू, मोहरसाय ओगरे, बाबूलाल सिदार, त्रिलोचन पटेल ,नरेश पटेल, गंगा दास वैष्णव, रामलाल पटेल, बनमाली जगत, राम कृष्ण पटेल सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button