
नीलांचल भवन पहुँचे बरडीह निवासी,बैठकी कार्यक्रम में शामिल होने डॉ.सम्पत अग्रवाल जी को किये आमंत्रित
बसना. अंचल अंतर्गत ग्रामों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी बीच ग्राम बरडीह में महिला संकिर्तन मण्डली समिति फुलझर अंचल के तत्वाधान में 11 दिसम्बर को श्री श्री श्री राधामाधव आश्रम प्रांगण में महिला किर्तन मण्डली फुलझर अंचल बसना, सरायपाली सम्मेलन, अंताक्षरी, भजन कीर्तन व बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक, नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल जी को आमंत्रित करने बरडीह निवासी नीलांचल भवन पहुंचे एवं जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर श्रीफल व आमंत्रण पत्र से डॉ.सम्पत अग्रवाल जी को आमंत्रित किये।
इस दौरान केके शर्मा,पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सियाराम गडतिया, रविशंकर प्रधान, उपेन्द्र विशाल, युवराज प्रधान, चंद्रहास प्रधान, कोदंडधर बैरागी, कृष्ण कुमार गडतिया सहित नीलांचल सदस्य मौजूद रहें।