
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बेहतर शिक्षा के लिए किया सहयोग, कहा-शिक्षा प्राप्त कर व्यक्ति अपनी अधिकारों ,शक्तियों एवं योग्यताओं से परिचित होता हैं।
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से लगातार स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था व नलकूप खनन,शिक्षण संस्थानों में सहयोग,तीर्थ यात्रा इत्यादि जनसेवा कार्य किया जा रहा है। इसी बीच आज नीलांचल सेवा समिति कुरचुण्डी सेक्टर ग्राम बरोली निवासी स्व. श्री लखन दास की सुपुत्री कु. मनीषा दास जो कि कालेज की पढ़ाई कर रही है, परीक्षा फीस जमा ना कर पाने की स्थिति में थी। जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई एवं पूरे एक वर्ष की मेहनत का कोई मोल नहीं रह जाता। जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल को मिला। तो उन्होने कु. मनीषा दास की शिक्षा के लिए ₹2100 का सहयोग राशि प्रदान करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को सभ्य बनाने का कार्य करती हैं। शिक्षा प्राप्त कर मनुष्य समाज के साथ समायोजन कर अनुशासन के साथ जीवनयापन करता हैं। शिक्षा मनुष्य को आदर्शवादी बनाती हैं और उसमें नैतिक-मूल्यों का विकास करती हैं। शिक्षा प्राप्त कर व्यक्ति अपनी अधिकारों ,शक्तियों एवं योग्यताओं से परिचित होता हैं। शिक्षित लोग समाज को सही मार्ग दिखाते हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि सेक्टर प्रभारी भोज कुमार साव,सह हेमचंद साव ,सह प्रभारी कमलेश साव,देवानंद ,हीरा पटेल उपस्थित रहकर सहयोग राशि प्रदान किये।