
समोदा बैराज के प्रभावित भुमि के मुआवजा लेने किसानों के साथ एसडीएम दफ्तर पहुंचा – किसान नेता अशवंत तुषार, किसानों ने कहा मुआवजा हमारा पुरा अधिकार है।
महासमुंद (छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला ,बड़गांव, अछोली के किसानों के साथ किसान नेता अशवंत साहू एसडीएम दफ्तर पहुंचकर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर प्रकरणों को जल्द से निपटने को कहा।
अछोली से 04 बड़गांव से 30 अछोला से 17 किसानों का 2018 से समोदा बैराज में डुबने वाली जमीन के मुआवजा रुका हुआ है।
ग्राम अछोली के किसान सुखिया बाई ने बताया मेरी जमीन प.ह.न. 31 रा.नी.म. तहसील महासमुंद में मेरी हक की जमीन स्वामी हक की जमीन खसरा नंबर .04/1 रकबा 0.04 हे. है जो समस्त राजस्व रिकॉर्ड पर दर्ज चली आ रही है |
मेरी इस जमीन को पूरा रकबा शासन के द्वारा समोन्दा बैराज में डूबने से अधिकृत पर लिया गया है परंतु मेरे नाम पर मुआवजा प्रदान आजतक नहीं किए गया है
अन्य किसानों ने भी यही जवाब दिया
किसानों ने कहा हमरी जमीन पूरी तरह डूब के शासन अधिग्रहण कर भूमि का विधिवत मुआवजा पूरा अधिकार रखता हूं परंतु वंचित होना पड़ा यह मेरी जमीन वर्तमान में मौका जांच कर प्रकरण बनाए गया हैं किसानों ने कहा मुआवजा पूरा हमारा अधिकार है |
साथ में तिहारू लाल साहू, किशन साहू, विश्वास निषाद, राम लाल यादव, मोहन निषाद, सुरेश निषाद, ललित निषाद, सुरेंद्र डहरिया, जागेश्वर यादव, अनन्या किसान उपस्थित है |