
सर्व समाज एवं समस्त क्षेत्रवासी करेंगे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह : कार्यक्रम स्थल का किया भूमि पूजन, 16 जनवरी से होगी शुरुआत
बसना. सर्व समाज श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से 16 जनवरी 2023 से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के संबंध में नगर स्थित मंगल भवन में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ज्येष्ठ श्रेष्ठ समाज प्रमुखों का जगन्नाथ महाप्रभु जी के चित्र एवं प्रसाद से सम्मानित किया।आज गुरुवार को सीटी ग्राउंड दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया। 24 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम होंगे।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम के मुख्य यजमान कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने यज्ञ कर भूमि पूजन किया। भूमि पूजन में सुवर्धन प्रधान, वेणुधर साहू, केके शर्मा, थबीर साहू, प्रमोद प्रधान, मीरा साव, मंजूलता दास, शीला बारीक, ज्योति जगत, लक्ष्मी दीप, बसंती भोई, त्रिवेणी यादव,चित्ररेखा भोई ने भी यज्ञ में शामिल हुए। यज्ञ का पूजन श्री सुमंत महाराजजी और श्री किशोर महाराजजी ने कराया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि यह एक सप्ताह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ है इस कार्यक्रम में 16 जनवरी को 15000 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी।16 जनवरी से 23 जनवरी तक कथा प्रवचन होंगे। 24 जनवरी को विशाल भंडारा होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में जयंती अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, विक्की सलुजा, विकास वाधवा, निर्मलदास, कामेश बंजारा, उत्तर पटेल, सोनू छाबड़ा, चमरा स्वर्णकार, कमलध्वज डेनीयल पीटर, संतलाल नायक, कन्हैया प्रधान, बालमुकुंद साहू, महेंद्र प्रधान, विरेंद्र प्रधान, सतीश प्रधान, रमेश कर, विनोद बारीक, शौकीलाल बगर्ती, विवेकदास, रघुवीर श्रीवास्तव, चंद्रशेखर पाड़े जतिन ठक्कर,कोमल मोहंती, आकाश सिन्हा, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, शिशुपाल प्रधान, ब्रजेंद्र प्रधान, बसंत साहू, मलकित सिंह,अजय प्रधान, उमाचरण कोसरिया, मोहित पटेल, लोकनाथ साव,उपेन्द्र प्रधान, बंटी सिंह, निरंजन भोई,समस्त सेक्टर पदाधिकारीगण, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ जन शामिल रहें।