
दुल्हन की तरह सजाया गया बसना नगर, हर तरफ चमक रहा श्रीराधा-कृष्ण का नाम,बसना नगर आगमन पर परम श्रद्धेय श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज का होगा भव्य स्वागत
बसना.क्षेत्र के सुख-समृद्धि एवं मंगलकामनाओं के लिए आयोजित होने वाली ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में अतिथियों एवं श्रद्धालुओं स्वागत के लिए बसना नगर पूरी तरह से तैयार है। सभी चौक-चौराहों सहित पूरा नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया। बसना नगर के सभी प्रवेश द्वारों भव्य गेट, नगर के सभी चौक चौराहों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, खंभों में बैनर पोस्टर, भगवा झंडे सहित पूरे नगर को लाइट की जगमग रोशनी से सजाया गया है मानो पूरा नगर भगवामय और राधा कृष्ण की भक्ति में सरोकार हो गया हो और जहां भी जाये तो वहां सुखद अनुभूति हो। सर्व समाज श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं बसना क्षेत्रवासियों द्वारा 16 से 24 जनवरी तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के लिए बसना तैयार है। जहां भगवान श्रीराम एवं कृष्ण नगरी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से पधार रहे परम श्रद्धेय श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज का रविवार दोपहर 3 बजे बसना नगर आगमन पर रायपुर बाईपास से उनका नगर प्रवेश द्वार पर श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं भक्तों द्वारा आत्मीयता के साथ स्वागत किया जावेगा। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा की संख्या में बाइक रैली के साथ नगर के चौक चौराहों में पुष्प वर्षा कर क्षेत्रवासियों, नगर वासियों द्वारा स्वागत किया जावेगा। परम् हिमांशु कृष्ण भारद्वाज दशहरा मैदान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह अपने भक्तों को भागवत का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम संयोजक व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल बताया कि माघ कृष्ण पक्ष 09 सोमवार 16 जनवरी को प्रातः 09 बजे नगर में ऐतिहासिक एवं भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ होगा। जहां नगर सहित क्षेत्र के 25 हजार से ज्यादा माताएं एवं बहने सभी पीला वस्त्र परिधान में शामिल होकर क्षेत्र की समृद्धि एवं पुण्य की भागीदारी में योगदान देंगी। मंगल कलश यात्रा हाईस्कूल मैदान से शुरू होकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए पदमपुर मार्ग दशहरा मैदान में भागवत कथा स्थल पर मंगल कलश यात्रा का समापन होगा। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि परम श्रद्धेय हिमांशु कृष्ण भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात कथावाचक है। 16 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा बसना नगर में विधानसभा क्षेत्रवासियों और अन्य स्थानों से आने वाले भक्तों को रसपान करने का अवसर मिलेगा। क्षेत्र के सभी लोगों को अपील करते हुए कहा कि इस पावनश्रीमद् भागवत कथा में क्षेत्र के लोगों को बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए कथा का श्रवण करते हुए पुण्य का भागीदारी बनने के लिए कहा।