बसना

श्री शबरी माता माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव : सिंघनपुर पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, शबरी माता की पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की

बसना. माघ महिना के पावन अवसर पर ग्राम सिंघनपुर में अस्सी घर संवरा समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा 31 जनवरी से 09 फरवरी तक श्री शबरी माता पूजन माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने माँ शबरी माता की मंदिर पहुंचे व पूजन कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पुर्व समस्त ग्रामवासियों ने बाजे गाजे व किर्तन दल के साथ फुलमाला पहनाकर डॉ.सम्पत अग्रवाल का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कंस महाराज का राज दरबार में गहन मंत्रणा के पश्चात बका सकटा, तृणा धेनु अघासुर को गोपपुर में भेजने का प्रस्ताव भेजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को माघ पूर्णिमा मेला की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शबरी माता की श्रीराम जी के प्रति भक्ति को बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीराम जी ने शबरी माता की भक्ति से प्रसन्न होकर उनके जुठे बेर खाये थे। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मंदिर पुजारी अलेख भोई, संवरा समाज संरक्षक जयदेव भोई, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, सेक्टर प्रभारी बसंत पटेल, तपन भोई, उजल राजहंस, जदुमणी बाघ, सी. के. बाघ, मोहित पटेल, अनिल बाघ, दिलीप भोई, चेतन भोई, सदानंद साहू सहित संवरा समाज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button