
जय जगन्नाथ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया शुभारंभ
पिथौरा. बसना विधानसभा क्षेत्र ( नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर) के ग्राम बडे़ टेमरी सुकलडीपा में आयोजित जय जगन्नाथ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजकों व ग्रामवासियों ने फुलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होने से वहां की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने व हर प्रकार के खेलों का आयोजन करना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, मंदिरों का जीर्णोद्धार करना, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।
इस मौके पर सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, विजय चौधरी, अरुण प्रधान, अनिल प्रधान, निर्मल साहू, सत्यवान साहू, पम्मी भैया, भोजराज साहू, मोहरलाल नायक, नीलाम्बर बेहरा समेत खेलप्रेमी क्षेत्रवासी मौजूद रहें।