
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो से प्रभावित होकर कायतपाली सरपंच समारीबाई ने ली नीलांचल सदस्यता।
बसना. नीलांचल जनसंपर्क टीम के द्वारा गढफुलझर सेक्टर के ग्राम कायतपाली, पिलवापाली,चिमरकेल एवं बडे डाभा का दौरा किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत कायतपाली सरपंच श्रीमती समारीबाई ने नीलांचल सेवा सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए किये जा रहे जनसेवा कार्यो स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नीलांचल एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, शिक्षा संबंधी, खेल खिलाड़ी को आगे बढाने इत्यादि कार्यो से प्रभावित होकर नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ मिलकर जनसेवा कार्यो को और अधिक आगे बढाने का संकल्प लेकर प्रत्येक ग्रामवासी को नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाकर सेवा का लाभ पहुचाने की बात कही।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल एवं गढफुलझर सेक्टर पदाधिकारी सहित ग्रामवासी मौजूद थे।