
पिथौरा
पथरला निवासी कौशिक प्रधान से मुलाकात करने उनके गृह निवास पहुंचे डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति पथरला सेक्टर के सह प्रभारी श्री अजय प्रधान के पुज्य पिताजी श्री कौशिक प्रधान जी के कुछ दिवस पूर्व आंखों के मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है उनसे उनके गृह निवास भेंट मुलाकात करने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल जी पहुंचे एवं शाल श्रीफल व फल भेंट कर स्वास्थ्य के बारे जानकारी लेते हुए चर्चा किये. इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के साथ विकास वाधवा, बीरेंद्र प्रधान, बसंत साहू, गोपाल गडतिया, श्यामलाल पटेल, मनोज प्रधान मौजूद थे.