
नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में वृक्षारोपण पखवाडा महा अभियान 1 से 15 अगस्त 2022 तक, बसना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
बसना/आज वर्तमान जीवन में प्रदूषण का स्तर अपने सामान लेवल से कई गुना अधिक बढ़ चुका है इससे निजात पाने का एकमात्र तरीका यह होगा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं अगर हमारे क्षेत्र गांव शहर पेड़ों से घिरे होंगे तब हमें शुद्ध वायु की प्रचुर प्राप्ति होगी और हम स्वस्थ रहेंगे।
वृक्षारोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में शुद्ध हवा,फल फुल,औषधि इत्यादि पेड़-पौधे ही देते हैं। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
मानव जीवन के इन सभी मुख्य बातों को ध्यान में रखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पुरे बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों, आंगनबाड़ी, गौठान, पंचायत भवन, मंदिर, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगहों पर एक लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा “पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू है। पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, कार्बन डाई ऑक्साइड उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये। आइए हम सब मिलकर वृक्षारोपण कर, धरती का श्रृंगार करें, और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार दें।”
नीलांचल सेवा समिति के द्वारा सभी सेक्टरों में पौधे पहुचाये जा रहे हैं, इस वृक्षारोपण पखवाडा महा अभियान में कटहल, अमरूद,काजू, आम,बोहार, जामुन ईमली,नीम इत्यादि महत्वपूर्ण पौधों का रोपण किया जाएगा,जिसमें सेक्टर प्रभारी, ग्राम प्रभारी एवं अन्य मुख्य पदाधिकारियों सहित समस्त नीलांचल सेवा समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहेगा।