
शहीद मेजर गगनदीप सिंह भाटिया स्मारक भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, शहीद स्मारक बनाने के लिए 3.02 लाख रुपये की घोषणा की।
बसना. शहीद स्मारक निर्माण समिति एवं पूर्व सैनिक सेवा संघ द्वारा नगर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित शहीद मेजर गगनदीप सिंह भाटिया जी के नाम से बनने जा रहे शहीद स्मारक भूमि पूजन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पू्र्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना क्षेत्र को सुरवीरों की धरती बताते हुए शहीद मेजर गगनदीप सिंह भाटिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद स्मारक बनाने के लिए 51000 रुपये तथा नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद निधि से 251000 रुपये मिलाकर कुल 3.02 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, जयंती अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, बसना मंडल प्रभारी अभिमन्यु जायसवाल, डॉ. एन के अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, पूर्व सैनिक लोकनाथ डडसेना,पार्षद मंजीत सिंह छाबड़ा, सोनू श्रीवास्तव, निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, राहुल चतुर्वेदी, सोनू सोनवानी, अनीश धनानी, आबीद खान, महेंद्र सिंह अरोरा, पार्षद श्रीमती विनीता पवन अग्रवाल, इश्तियाक खैरानी, आनंद मदनी सहित बड़ी संख्या नगरवासी उपस्थित रहें।