
भण्डारपुरी : शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
उड़ीसा राज्य के भण्डारपुरी में आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल सम्मिलित हुए। उन्होंने शिव प्रतिमा की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण, मानव कल्याण, खुशहाली की कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होना मेरे लिए गौरवशाली क्षण है। भगवान शंकर जी को सभी प्रिय हैं। जिस प्रकार सृष्टि के निर्माता को सभी प्रिय हैं। इस लिए मानव – मानव में किसी प्रकार की भेद नहीं होना चाहिए। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। हमे सामाजिक समरसता के साथ सभी के विकास पर ध्यान देना होगा।
इस अवसर मंदिर कमेटी अध्यक्ष हाराधन प्रधान, जोगेश्वर डडसेना, ग्राम प्रमुख किशोर बारिक, ग्राम प्रमुख देवलोचन गडतिया, धनेश्वर साहू, मायाधर पटेल, सुदर्शन पटेल, सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, सह प्रभारी ब्रजेंद्र प्रधान, मोहगांव सरपंच रोहित प्रधान, नरेश बारीक सहित सैकड़ों भक्तजनों व स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।