
बसना
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से हुए प्रभावित… ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री गुनप्रसाद धृतलहरें ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली
बसना. सतनामी समाज के प्रमुख ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के कार्यकारिणी सदस्य श्री गुनप्रसाद धृतलहरें जी ने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल जी के द्वारा किये जा रहे जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की एवं श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते डॉ सम्पत अग्रवाल जी के साथ मिलकर जनसेवा कार्यों को जन जन तक पहुचाने की बात कही। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने शाल श्रीफल भेंट कर नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, आईटी सेल राहुल चतुर्वेदी उपस्थित रहें।