
कर्राभौना में जैतखाम भूमि पूजन : मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना.ग्राम कर्राभौना में जैतखाम स्थापना की नींव रखी गई। समाज प्रमुखों, राजमहंतो संतों व मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने धूप-दीप प्रज्वलित कर गुरु घासीदास बाबा जी को स्मरण करते हुए जैतखाम की नींव रखी।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि जैतखाम स्थापना से आसपास गुरु घासीदास बाबा जी का संदेश प्रसारित होता है और लोग सदाचार को प्रेरित होते हैं। गुरु घासीदास बाबा जी का प्रथम संदेश मनखे-मनखे एक बरोबर है। उन्होंने शांति, सद्भाव से जीवन यापन का संदेश सुनाया था। जैतखाम एवं श्वेत ध्वज गुरु बाबा के संदेश का प्रतीक है और जहां जैतखाम स्थापना हो जाता है वहां निश्चित रूप से लोग सत्य के मार्ग पर चलने को प्रेरित होते हैं।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 05 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर सतनामी समाज जिला महंत छबीलाल रात्रे, प्रदेश महासचिव लखन कुर्रे, जिला प्रवक्ता अभय धृतलहरें, लाभो संत, शंकर लाल खुंटे, नीलांचल आईटीसेल विधानसभा प्रमुख राहुल चतुर्वेदी, गुनप्रसाद धृतलहरें, उदयराम चौहान, जयराम खुंटे, गिरधारी खुंटे, लक्ष्मण खुंटे, जागेराम भारद्वाज, जेठुराम खुंटे, रामेश्वर खुंटे, मोहर खुंटे, शौकी खुंटे, तुलसीदास खुंटे, जगदीश खुंटे, नामदेव खुंटे, ननकी दाउ खुंटे, पीआरओ अदिति खुंटे, सजनी खुंटे, चंदराम खुंटे, डमरुधर खुंटे, दीपक अनंत, लाला निराला,रितुराज जांगड़े सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।