
गढफुलझर : सिख समुदाय के होला मोहल्ला में गूंजी गुरुवाणी, कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. गढफुलझर गुरुद्वारा में सिख समुदाय ने 26 मार्च को होला मोहल्ला का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। मौके पर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि होला मोहल्ला सिखों का एक पवित्र त्यौहार है। होली के बाद मार्च के महीने में इस उत्सव को मनाया जाता है। गुरु गोबिंद सिंह द्वारा की गई इस शुरूआत के समय से ही एक-दूसरे पर फूल तथा गुलाल लगा कर होली मनाने की परम्परा चली आ रही है। होला शब्द होली की सकारात्मकता का प्रतीक और मोहल्ला का अर्थ उसे प्राप्त करने का पराक्रम है। रागी जत्था ने गुरुवाणी पेश कर वातावरण में भक्ति का संचार किया। मौके पर अवतार सिंह, रिंकू ओबेरॉय, जगपाल सिंह, हरजिंदर सिंह हरजू
सहित कई लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।