
सरकण्डा : नीलांचल जनसंपर्क अधिकारियों ने ली महिला समूहों की बैठक, नीलांचल ग्राम विकास महिला समिति का किया गठन
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए किये जा रहे अनेकों जनहित कार्य के जानकारी के लिए नीलांचल जनसंपर्क अधिकारियों के द्वारा ग्राम सरकण्डा में महिला समूहों का विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों की जानकारी दी गई एवं ग्रामीण समस्या के संबंध में विचार परामर्श लेते हुए बैठक को संपन्न किया गया, बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नीलांचल महिला समिति का गठनकर सुभाषिनी चौहान (अध्यक्ष), संतोषी चौहान(उपाध्यक्ष), दुर्गा चौहान(कोषाध्यक्ष),अनुसूइया चौहान(सचिव) के पद पर चुनकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, विजय पटेल लोकनाथ साव, लोकनाथ खुंटे, उद्धव पटेल, सुनील चौहान, टिकेश्वर सिदार, दासरती चौहान, पूनम चौहान, कुंती चौहान,सिरमोती चौहान, कलश बाई, सुकमोती चौहान, सितीयाबाई, गायत्री, पद्मिनी, ममता, अंजलि, आरती ज्योति, सिमी, प्रेमशिला, सोनिया, सुमन, सिद्धि, श्याम, सरिता, लतिका
सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।