
सरायपाली
कटंगपाली (बलौदा) स्थित अलेख महिमा आश्रम पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, साधु संतों से लिया आशीर्वाद
सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत कटंगपाली (बलौदा) स्थित अलेख महिमा आश्रम में संत श्री रविन्द्रनाथ दास जी से मुलाकात करने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी उनके आश्रम पहुंचे एवं कुशलक्षेम जाना एवं साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अलेख आश्रम बसना बाबा उसतदास, नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर प्रभारी श्री सोनू छाबड़ा व साधु संत उपस्थित रहें।