
बसना
पुरुषोतमपुर : शोक कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री ताराचंद साहू हुए शामिल
बसना.साहू समाज परिक्षेत्र बड़े साजापाली सचिव निरंजन साहू के घर पितृशोक हो जाने से शोकसंतृप्त परिवार को सांत्वना देने दशकर्म कार्यक्रम में साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष, जनपद सदस्य श्री ताराचंद साहू शामिल हुए एवं श्री साहू ने स्व.तपनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकसभा को संबोधित करते हुए उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया।