बसना

नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया 44 वां स्थापना दिवस, पूर्व संगठन मंत्री एवं विधानसभा विस्तारक संयोजक रामप्रताप सिंह हुए शामिल

बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों ने नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में भाजपा के 44 वां स्थापना दिवस भारत माता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित व माल्यार्पण कर मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए पूर्व संगठन मंत्री एवं विधानसभा विस्तारक संयोजक रामप्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारे परम सम्मानीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि पुरा भारतवर्ष की नेतृत्व भाजपा करेगी और आज वह दिन आ गया जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नये नये कीर्तिमान स्थापित करने में सक्षम हो गया है। हम सभी का सौभाग्य है कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सब आगे बढकर एकता और भाईचारा के साथ लगन मेहनत से एक बार फिर से विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की सरकार बनाएंगे और कमल खिलाएंगे। जन जन की यही पुकार,इस बार भाजपा सरकार के नारे के साथ भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महातारी की जयकारे भी लगाए।
इस मौके पर रामचन्द्र अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, संयोजक निर्मलदास, संयोजक हरजिंदर सिंह, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव,आईटी सेल प्रमुख राहुल चतुर्वेदी, गुना प्रसाद धृतलहरें, रणजीत नायक, डेनियल पीटर, राधेश्याम नायक,जुगेश्वर बाग आदि मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button