
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल को अंचलवासियों ने दी गौरा गौरी उत्सव का आमंत्रण
बसना.नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर के ग्राम सांई सराईपाली एवं सांकरा सेक्टर के ग्राम अंसुला में गौरा गौरी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस भव्य गौरा गौरी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल को आमंत्रण देने ग्राम सांई सराईपाली एवं अंसुला ग्रामवासी नीलांचल भवन पहुंचे एवं जगन्नाथ महाप्रभु जी के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शनकर डॉ.सम्पत अग्रवाल को गौरा गौरी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुष्प गुच्छ, पुष्पहार, अंगवस्त्र, श्रीफल व मिष्ठान भेंट कर आमंत्रित किये. इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मिठाई भेंट करते दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
गौरा गौरी पूजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर की महानतम प्रतीक है। भगवान भोलेनाथ हम सबके आराध्य हैं और ये पूजा हम सबको मिट्टी से जोड़ता है।श्रद्धालुजन गौरा को शिव के रूप में और गौरी को पार्वती को रूप में पूजा करते हैं। दीपावली से पहले धनतेरस एवं नरक चतुर्दशी में गौरा-गौरी को जगाया जाता है तत्पश्चात दीपावली की रात से इनके मिलन एवं विवाह का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बसंत पटेल, मोहित पटेल, उग्रसेन पटेल, प्रताप साव, उमेश गिरी,धनुर्जय जगत, शकुन्तला, सैलेन्द्री, सुकांती, अनुसुइया, सनमोती, तिलोबाई, मांगमोती, सुखमोती, हेमवती, सरन, फुलबाई, बिमला, नीरा, फुल कुंवर, गौरी, रथबाई, विमला, कौशिल्या, बालमोती, मांगमोती, गनपत डडसेना,प्रभुलाल निषाद, प्रेमचंद निषाद, शोभीत साहू, सुरज, शंकर, रमेश्वर, बोधराम, सुधारु सहित नीलांचल सदस्य मौजूद थे.