
खटखटी में जगन्नाथ मंदिर निर्माण का भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने की भूमि पूजन
बसना. ग्राम खटखटी में भगवान जगन्नाथ जी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। मौके पर ग्राम खटखटी भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा। मंदिर परिसर में जय जगन्नाथ जी के जयकारे लगते रहें। मौके पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ जी के काफी भक्त है। यहाँ मंदिर निर्माण हम के लिए हर्ष का विषय है। इस अवसर पर महाराज ब्रजराज पुरोहित, अमरेश होता, ललित पुरोहित, टीकेलाल साहू, शरद पुरोहित, जीत भोई, श्याम सुंदर सेठ, कैलाश राणा, कमलेश भोई, महिला समुह सदस्यगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।