
एक दिवसीय रामायण कथा का आयोजन: भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, श्री राम के पद चिन्हों पर चलने की दी जा रही प्रेरणा
पिथौरा. ग्राम चैनडीपा एवं अंसुला में एक दिवसीय रामायण कथा का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल मानस प्रेमीयों के बीच कथा रसपान करने शामिल हुए। रामायण समिति की ओर से भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का फुलमाला से स्वागत किया गया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा की राम कथा के श्रवण मात्र से मानव जीवन का उद्धार हो जाता है। रामायण हमें सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। रामायण से हमें बुराई से लड़ने एवं सत्य के साथ जीवन जीने की कला सिखाती है। श्रीराम जी की तरह हमें भी मानव सहित प्रत्येक प्राणी की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम चैनडीपा में सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो, नंदलाल पटेल, भागीरथी पटेल, प्यारीलाल पटेल, जनकराम चौधरी, हेमलाल नायक, ललित पटेल, दादूलाल पटेल तथा ग्राम अंसुला में आयोजन कर्ता यशवंत डडसेना, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गायत्री डडसेना, गनपत डडसेना, हेमलता डडसेना, विकास अग्रवाल, लक्ष्मी लाल अग्रवाल, सुधारु पालेश्वर, प्रभुलाल निषाद, डमरू डडसेना, भागवत प्रसाद दुबे, जीवन डडसेना, मिलन चौहान, सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, किशोर कानूनगो, कौशिक साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।