
बसना विधानसभा में होगा युवा खेल महोत्सव का आयोजन- डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन आगामी 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। जिसके संबंध में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल पत्रकार साथियों से रुबरु होते हुए बताया कि नीलांचल सेवा समिति क्षेत्र में खेलों के संवर्धन और युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध है। क्षेत्र में खेलों को आगे बढ़ाते एवं खिलाड़ियों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए नीलांचल सेवा समिति हमेशा से प्रयासरत है और आगे भी ऐसे बड़े बड़े आयोजन होता रहेगा। युवा खेल महोत्सव का आयोजन बसना विधानसभा के सिंघनपुर एवं पिथौरा में आयोजित होगा। जिसमें बसना विधानसभा के टीम भाग ले रहें हैं।
युवा खेल महोत्सव 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जाएगा आयोजित
युवा खेल महोत्सव में ड्युस बाल क्रिकेट, वालीबॉल एवं कबड्डी (पुरुष एवं महिला वर्ग कबड्डी जिला स्तरीय) का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 15 अप्रैल शनिवार से 03 मई मंगलवार तक सिंघनपुर स्थित खेल मैदान एवं रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 07 मई सोमवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान आयोजित किया जा रहा है। पूरे टुर्नामेंट में टीमों को 7000/- रुपये व ट्राफी से 21000/- रुपये व ट्राफी पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्लेयर आफ द टुर्नामेंट को आकर्षक इनाम से सम्मानित किया जाएगा। पिथौरा स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस के रूप 10 मई को युवा खेल महोत्सव का समापन समारोह मनाया जाएगा। जिसमें स्टार नाईट “गरिमा दिवाकर” का सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वरुचि भोज का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पत्रकारों का किया सम्मान
उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पत्रकार श्री सेवक दास दिवान, श्री सीडी बघेल, श्री संजय तायल, श्री मनहरण सोनवानी, श्री शुकदेव वैष्णव, श्री गौरीशंकर दास, श्री मुजम्मील कादरी, श्री अभय धृतलहरें, श्री देशराज दास, श्री लच्छी बंजारा, श्री जैन बारीक को सप्रेम भेंट उपहार से सम्मानित किया। एवं पूरे आयोजन में अपनी विशेष योगदान देने के सभी पत्रकार साथियों को आमंत्रित किया। इस दौरान पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, आईटीसेल राहुल चतुर्वेदी मौजूद रहें।