
शिव पार्वती, ठाकुरदेव एवं भातपोरसी विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा। बसना विधानसभा क्षेत्र व नीलांचल सेवा समिति सेक्टर पथरला के ग्राम मोहगांव में शिव पार्वती, ठाकुरदेव एवं भातपोरसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान शिव पार्वती, ठाकुरदेव एवं भातपोरसी का विवाह पूजा अर्चना कर विधि विधान से संपन्न कर मंगल गीत का गायन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस अवसर पर धर्म लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पंडित विजय सतपथी, पंडित मोरध्वज दास, पंडित तिलक राम दास, बैगा रामसाय पटेल, बैगा परसुराम पटेल, बैगा रिखीराम, ग्राम प्रमुख हंसराम यादव, ग्राम प्रमुख सादराम पारेश्वर, सेक्टर प्रभारी बिरेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी अजय प्रधान, जोन प्रभारी मनोज प्रधान, उदेलाल साव, महेत्तर पारेश्वर, रामरतन साव, आशाराम सिदार, बाबूलाल साव, अक्षय केंवट, तीजराम पारेश्वर, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष रामबती निषाद, रुकमणी पारेश्वर, मोंगरा साव, सितिया सिदार, नानबाई सिदार, राजकुमारी,ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें।