
बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव सिंघनपुर में ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता और पिथौरा में वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 15 अप्रैल से 10 तक किया जा रहा है। ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 03 मई तक सिंघनपुर खेल मैदान में एवं कबड्डी व वालीबॉल 07 मई से 10 मई तक पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। सिंघनपुर खेल मैदान में आयोजित ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 15 अप्रैल को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पूजन एवं फीता काटकर किया। आज खेल महोत्सव व ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के द्वितीय दिवस भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल खेल मैदान पहुँचकर पिरदा टीम एवं बाराडोली टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि अब दुनिया में बसना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ खेल के क्षेत्र में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने जा रहा है। अब खास होगी हर पारी, जब विश्व के मैदान में उतरेंगे अपने बसना का खिलाड़ी। जितेंगे दिल और जितेंगे मैदान, विश्व स्तर में अपने बसना का भी होगा नाम।
भाजपा नेता डॉ सम्पत अग्रवाल ने आईबीसी संवाददाता का किया सम्मान
द्वितीय दिवस खेल दौरान कवरेज करने पहुंचे आईबीसी संवाददाता भूषण साहू का भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपहार भेंट कर सम्मान किया। संवाददाता ने भी नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव के आयोजन के लिए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सुनील चौधरी, सेक्टर प्रभारी रोहित प्रधान, रामनाथ नर्मदा,भाजपा महामंत्री नरेंद्र साहू सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी बसंत पटेल,किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, जोन प्रभारी त्रिलोचन प्रधान, एम्पायर रामकुमार, अनादि भोई, कमेंट्रेटर नित्यानंद राणा, आयोजन समिति प्रमुख गिरिजा शंकर स्वर्णकार, लोकनाथ साव, जयंत नर्मदा, पिरदा कप्तान चिंतामणी पारेश्वर, बाराडोली कप्तान मनोज मांझी, पिथौरा जिला सहकारी बैंक ब्रांच मैनेजर छागलो विशाल, खिलाड़ीगण व बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रहीं।