
छातामौहा: हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अष्टप्रहरी नामसकिर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम छातामौहा में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अष्टप्रहरी नामसंकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल श्री हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचे। सर्वप्रथम ग्राम वासियों के द्वारा कीर्तन भजन करते श्री अग्रवाल का श्रीफल, पुष्पहार व वस्त्र परिधान से स्वागत किया।तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने हनुमानजी एवं श्रीकृष्णजी के पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य व सूखमय जीवन की कामना की। तथा लोगों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति की सेवा कार्यों के बारे में उपस्थित क्षेत्रवासियों को बताते हुए, नीलांचल में अधिक से अधिक जुड़कर लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान,सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, लोकनाथ साव, लोकनाथ खुंटे, कमलेश डडसेना, अभिषेक चौहान,नयन विशाल, सकराजित प्रधान, राम सागर चौधरी, शेषदेव प्रधान, दिनेश भोई, कन्हैया भोई, सरोज पांडे,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।