
नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल ने करवाया घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती
बसना (महासमुंद)//आज सुबह से जहां नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा को साकार करते हुए भीषण गर्मी की आने वाली स्थिति को देखते हुए पूरे बसना विधानसभा में 36 जगह राहगीरों के लिए ठंडा एवं शुद्धजल का 24 घंटा सेवा उपलब्ध शुभारंभ कराया गया।
वही श्री अग्रवाल को एक और जनहित कार्य करते देखा गया।
ग्राम कौड़िया पारा के एक युवक सुदामा यादव तेज रफ्तार बाइक से टेका के पास खड़ी गाड़ी को ठोकर मारकर घायल हो गया था,
अपने विशेष कार्यक्रम में जाते हुए नीलांचल सेवा समिति संस्थापक श्री संपत अग्रवाल ने अपना वाहन रोककर युवक का हालचाल जाना और 112 को कॉल कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही साथ घायल युवक के पालक को सूचित कर मोटर साइकिल को घर पहुँचवाया एवं सुखीपाली नीलांचल सेवा समिति सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान को इस दुखद घटना के बारे में सूचित किया।



