
बसना। ग्राम गढपटनी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा फुलमाला से स्वागत किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। तथा उन्होंने अपने संबोधन में आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल से शरीर तंदुरुस्त और मन स्वस्थ होता है। खेलों से मन की एकाग्रता बढ़ती है, खेल से खिलाड़ियों में धैर्य और साहस का विकास होता है। खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। खेल से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। खेल जीवन में मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए सिर्फ प्रतियोगिता के लिए नहीं, बल्कि खेल को अपने जीवन में शामिल करें।उन्होंने क्रिकेट क्लब के सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिकारी से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, सह प्रभारी लाला अमरनाथ, संतोष कर, जय भोई, परमानन्द पटेल,भावेश केंवट, राजू पटेल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शकगण उपस्थित रहें।