
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिक्षा को बताया विकास की कुंजी,दिए बेहतर भविष्य के संकेत, शिक्षा और सशक्तिकरण की ओर कदम: विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने भीथीडीह में वितरित कीं निःशुल्क साइकिलें
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने बढ़ाया बेटियों का हौसला,बोले-सशक्त बेटियाँ, सशक्त समाज
विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने भीथीडीह में छात्राओं को किया साइकिल वितरण, बोले-साइकिलें नहीं, यह बेटियों के सपनों की सवारी है।

बसना। बसना विधानसभा क्षेत्र के विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने शास्. उच. माध्य. विद्यालय भीथीडीह में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उनकी राह आसान बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जहां विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपने हाथों से छात्राओं को साइकिलें प्रदान कीं।

छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी
कार्यक्रम में उत्साह का माहौल था, जहां बड़ी संख्या में छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिलें केवल एक साधन नहीं हैं, बल्कि यह उनकी स्वतंत्रता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि अब छात्राओं को दूर से स्कूल आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियाँ हमारा भविष्य हैं, और उनकी शिक्षा में आने वाली हर बाधा को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।

शिक्षा को बताया विकास का आधार
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी समाज और राष्ट्र के विकास का आधार शिक्षा ही होती है। उन्होंने छात्राओं से पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया और उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए वे लगातार प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी अपील की कि वे छात्राओं को बेहतर माहौल प्रदान करें ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।

ग्रामीणों ने किया विधायक का आभार व्यक्त
निःशुल्क साइकिल वितरण की इस पहल के लिए ग्रामीणों और अभिभावकों ने विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक की इस दूरदर्शी सोच से खासकर ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद छात्राओं को बड़ा संबल मिला है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के इस जनहितकारी कार्य की सराहना की। यह कार्यक्रम डॉ. सम्पत अग्रवाल की जनसेवा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय नायक, विधायक प्रतिनिधि विजय राज पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आलोक त्रिपाठी , सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम सिन्हा, सरपंच प्रेमशीला ठाकुर, पूर्व मंडल महामंत्री अशोक चौधरी, अध्यक्ष शाला समिति राम धीन सिन्हा, प्राचार्य विजय कुमार बरिहा, शिक्षकगण,छात्र छात्राएं, पालकगण एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।



