
SHRI GANESH CHATURTHI 2022 : नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी पर्व। श्री गणेश जी की पुजा-अर्चना कर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
बसना.आज श्री गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में श्री गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शुभ मुहूर्त में श्री गणपति जी की स्थापना कर दूर्वा, अक्षत, मोदक, सिंदूर, चंदन, वस्त्र आदि अर्पित करते श्री गणेश जी के 108 नामों का स्मरण मंत्रो का जाप व पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्रवासियों की खुशहाली व सुखमय जीवन की कामना की एवं समस्त अंचलवासियों को श्री गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आज से 10 दिनों तक श्री गणेश जी नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में विराजमान रहेंगे, इस दौरान समस्त अंचलवासी नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय पहुँच पूजा-अर्चना कर जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी के जन्म का उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. श्री गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ उत्सव 10वें दिन अनंत चतुर्दशी को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होता है।
इस शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति जनसंपर्क प्रभारी श्री केके शर्मा,श्री विष्णु महाराज, नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय प्रभारी व पार्षद श्री शीत गुप्ता, बसना सेक्टर प्रभारी श्री कामेश बंजारा, सह प्रभारी श्री आकाश सिन्हा, मीडिया सलाहकार जर्नलीस्ट प्रकाश सिन्हा, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, गढफुलझर सेक्टर सह प्रभारी श्री लोकनाथ साव, बंसुला सेक्टर कार्यालय प्रभारी श्री रवि चौहान, श्री शिवकिशोर साहू,धानापाली सेक्टर सह प्रभारी श्री मोहित पटेल, श्री सुनील चौहान सहित बड़ी संख्या में नीलांचल सेवा समिति के सक्रिय, कर्मठ और ऊर्जावान कार्यकर्ता श्री गणेश चतुर्थी पर्व में शामिल हुए।