
पिथौरा
गोद भराई रश्म में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा। ग्राम सलडीह निवासी श्री सत्यप्रकाश पण्डा – श्रीमती सविता पण्डा के यहां आयोजित गोद भराई रश्म में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होकर उनकी पुत्रवधु श्रीमती खुशबू संजय पण्डा को बधाई देते पूरे परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर महाराज बिष्णु महापात्र, नीलांचल सेवा समिति सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी मुकेश प्रधान, सलडीह सेक्टर सह प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रधान सहित परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।