
रामचरितमानस कथा में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा। ग्राम डोंगरीपाली में रामचरितमानस कथा में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रामचरितमानस पुराण एवं श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रामचरितमानस कथा समिति के द्वारा भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का चंदन वंदन, पुष्पहार,भगवा वस्त्र से आत्मीय स्वागत कर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण हिंदू धर्म का एक प्रमुख धार्मिक ग्रंथ है और इसे पढ़ना आवश्यक है क्योंकि यह हमें नैतिकता, धर्म, जीवन के मूल्यों और संस्कृति के बारे में शिक्षा देता है। जिस घर में हर रोज रामयण का पाढ़ होता है, उस घर में लक्ष्मी सदैव निवास करती है और सुख-शांति बनी रहती है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वृन्दावन प्रधान, हरिराम बंजारा, उदयलाल बंजारा, सांकरा मण्डल प्रभारी सोनू छाबड़ा, सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, सांकरा सेक्टर सह प्रभारी कमलेश डडसेना, पथरला सेक्टर सह प्रभारी अजय प्रधान, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया,जोन प्रभारी बसंत साहू, संरक्षक श्यामलाल पटेल, सुबेसिंह चौहान, रविलाल नंद, भगवानो साहू, जयसिंह बंजारा, रत्नुप्रसाद बंजारा, कन्हैया बंजारा, संतलाल बंजारा, शरदचंद बंजारा, मंगलू बंजारा, उत्तम बंजारा, हरिराम, प्रमोद चौहान, मनीषा नागवंशी, तुषार महंत, संतोष डडसेना, राजेश नाग जी, कौशिक प्रधान, मालिकराम रौतिया, परसुराम बंजारा, बृजलाल बंजारा, रामेश्वर बंजारा, अश्वनी बंजारा, प्रेमलाल बंजारा, विजय बंजारा, जनक बंजारा, खमेश्वर बंजारा, प्रवीण, प्रधान, आशीष प्रधान, सरस्वती साहू, दुर्गेश्वरी बंजारा, रामलाल यादव, वीरेंद्र बंजारा, सुभाष बंजारा सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।